Sonia Jadhav

Add To collaction

लेख इयर कविता प्रतियोगिता- 6) विदाई

कविता का शीर्षक- विदाई

लो विदा कर दिया,
तुम्हें आज अपने दिल,
अपनी यादों से,
अपने घर,
अपने जज्बातों से।

जब तक तुम थे,
खतों में लिपटे हुए,
मेरी अलमारी के किसी कोने में सिमटे हुए,
तब तक जिन्दा थे वो लम्हे,
जो तुम्हारी बांहों में बीते थे कभी।

लो दे दी  तिलांजलि  तुम्हारी यादों को आज
लगा आया हूँ आग तुम्हारे खतों को आज

❤सोनिया जाधव

   3
1 Comments

Seema Priyadarshini sahay

16-Feb-2022 03:53 PM

वाह बहुत बेहतरीन

Reply